सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा में नवीन खुले विद्यालय मोनार्क पब्लिक स्कुल परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। विद्यालय निदेशक रीपूदमन कुम्भिया ने बताया के पर्यावरण संरक्षण में हमारा भी योगदान महत्वपूर्ण होता है। पर्यावरण संरक्षण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना आज की आवश्यकता है। पौधरोपण कर उसका संरक्षण जरूरी है।विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर इसकी अहमियत का संदेश दिया। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस दौरान आधा दर्जन छायादार पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, अनिरूद कुम्भिया, अशोक बडियासर, रेवतदान, प्रकाशराम, नौरतनसिंह, मनोहर टाक, दिनेश वैष्णव, साबिर कुरैशी, मुकेश कोठारी, दुर्गासिंह, सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी सहित उपस्थित रहे।
