शिव वर्मा. जोधपुर
महावीर इंटरनेशनल जोधाबाई वीरा केंद्र द्वारा महावीर विकलांग केंद्र एमडीएम हॉस्पिटल में स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज सातवें दिन का प्राजेक्ट पांच विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम पैर लगवाकर किया गया। प्राणी मात्र की सेवा का संकल्प लेते हुए महावीर इंटरनेशनल जोधाबाई के सदस्यों ने मानव धर्म निभाया और पांच विकलांग व्यक्तियों के कृत्रिम पैर लगवाए। इस कार्यक्रम में जोधाबाई के अध्यक्ष अमिता जैन, सचिव आशा जैन, चेतना शाह, जोशना भंडारी, माया भंसाली, लीला लोहिया ने सहयोग किया। आर्थिक सहयोग उर्मिला जैन, चेतना शाह और संगीता भंडारी का रहा।
