पंकज जांगिड़. जोधपुर
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रान्तव्यापी आंदोलन किया जायेगा।
प्रदेश संगठन मंत्री जसराज सुथार ने बताया कि आन्दोलन के शुरूआत में आज सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम जोधपुर के जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे। आगामी दिनों में संगठन द्वारा प्रेषित माँग पत्र पर आवश्यक कार्यवाही न होने पर सम्भाग स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
