पंकज जांगिड़. जोधपुर
आषाढ़ सुदी गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में रातानाडा स्थित शिव मंदिर में रातानाडा महिला एवं भक्त मंडल की ओर से 12 से 15 जुलाई तक संगीतमय नानी बाई के मायरा का आयोजन होने जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद ललित गहलोत व महिला मंडल द्वारा आज शाम आयोजन के बैनर का विमोचन किया गया।
पार्षद ललित गहलोत ने बताया कि मायरा वाचक सुश्री दिव्या उज्जैन द्वारा दोपहर 1.30 से शाम 4.30 तक संगीतमय नानी बाई के मायरे का वाचन किया जाएगा
