शिव वर्मा. जोधपुर
श्री रामकृष्ण चेरिटेबल संस्थान की ओर से मंगलवार को सुबह उम्मेद उद्यान पब्लिक पार्क में पौधे लगाए गए। संस्थान के अध्यक्ष सागरमल चौधरी एवं सचिव रामनिवास शर्मा ने पर्यावरण एवं पेड़ों का महत्व बताया। उम्मेद उद्यान के प्रात:कालीन एवं नियमित भ्रमणकर्ता देवीलाल पंवार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर अब्दुल कयूम, हरीश पंवार, गोविंद खंडेलवाल, हिम्मतसिंह चौहान, बीएस खान, मोहम्मद हुसैन भाई, जितेंद्र सोनी, राधेश्याम भट्टड़, भंवरसिंह चौधरी, जयकिशन, श्रीमती कमला पंवार, श्रीमती पुष्पा शर्मा, आशा पंवार, मनीषा अंबानी, सुमन शर्मा, मधु जोशी, सोम्या शर्मा, श्रीमती सरोज भट्टड़ आदि उपस्थित थे। नगर निगम के उम्मेद उद्यान स्थित कर्मचारियों जिसमें जीत भाटी, वसीम भाई एवं छगनलाल बोराणा का विशेष सहयोग रहा।
