Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भामाशाह हुकमाराम बावरी का सम्मान, सरकारी विद्यालय में एक लाख से रंग रोगन करवाया

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

भामाशाह व एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हुकमाराम बावरी सोलंकी ने डेढ़ दर्जन से अधिक कमरों सहित पूरे विद्यालय भवन का करीब एक पखवाड़े में 111000 की राशि का रंग रोगन करवाया। जिस पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या कोमल बड़ौदा, भामाशाह हुकमाराम बावरी, व्याख्याता रामकरण डांगा, सुनिल पुरोहित, रजनीकांत, रामनिवास वैष्णव, राकेश कासनिया, धनाराम भाटी, रामस्वरूप माली, अब्दुल शकूर कुरैशी, दयाराम बडियार, नेमाराम पटेल, राजेंद्र कंवलादा, जीवणराम देथा, शोभा व राजेश बेलदार सहित शिक्षकगण मौजूद रहे। हुकमाराम बावरी द्वारा विद्यालय का रंग रोगन करवाने पर भरत भाटी, पूर्व उप सरपंच जगदीश टाक, सुनिल दाधीच, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा, बाबूलाल भाकर, प्रकाश भंवरिया, अशोक कुमार गहलोत, प्रमुख उद्योगपति प्रभुदयाल शर्मा, करणसिंह मेड़तिया, गोविंदसिंह राजपुरोहित, मोतीलाल चौहान, विक्रमसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच हनुमानसिंह राठौड़ व दिग्विजयसिंह खोजा सहित कई प्रमुख ग्रामीणों ने बावरी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि करीब एक दशक बाद भामाशाह हुकमाराम बावरी ने सरकारी विद्यालय का रंग रोगन करवाते हुए शिक्षा व सरकारी विद्यालय को प्रोत्साहन देने की बात कही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]