पंकज जांगिड़. जोधपुर
हरित भारत व हरियालो राजस्थान के दृष्टिकोण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रातानाडा, पुरानी लोकों रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह प्रातः काल भ्रमण के दौरान पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे श्री हनुमान मन्दिर पुजारी पं. ओमप्रकाश श्रीमाली के सानिध्य में पं. विपुल श्रीमाली द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूर्व पार्षद (पोकरण) लालसिंह पंवार, ए. के सोनी, मोहनलाल गुर्जर, नेनसिंह बड़गूजर, पंकज जांगिड़, जितेश शर्मा, पलक सिसोदिया व मानु जागिड़ द्वारा बिल्वपत्र, पीपल, शीशम, खारी बिदाम, वट वृक्ष, नीम आदि औषधीय युक्त, फलदार व छायादार सहित विभिन्न प्रकार के 11पौधे सुरक्षा जाली के साथ लगाए गए। साथ ही सभी ने सार-संभाल का संकल्प लिया।
