पौधरोपण भी किया गया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
खवासपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सतनामियों की ढाणी महादेव नगर में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें भामाशाह हीराराम, जवरीलाल पुत्र चन्दाराम सतनामी ने रा.उ.प्रा.वि. सतनामियों की ढाणी व रा.प्रा.वि. चौकीदारों की ढाणी खवासपुरा के समस्त विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई लंबे समय से इस विद्यालय में सतनामी समाज का भामाशाह के रूप में विशेष योगदान विकास कार्य के लिए रहा समारोह के मुख्य अतिथि महिपाल सिंह राठौड़ पीईईओ खवासपुरा, विशिष्ट अतिथि सरपंच मोनिका सतनामी, समाजसेवी महेन्द्र सतनामी, बाबुलाल जाखड़ व्याख्याता, कानाराम जाखड़ शिक्षाविद्, ओंकार दान प्र./अ. रा.बा.उ.प्रा.वि., निहाल सिंह देवल प्र./अ. रा.उ.प्रा.वि., सुमेर सिंह प्र./अ. रा.प्रा.वि.चोकीदारों की ढाणी, श्यामाराम विश्नोई अ.व अध्यक्षता गुड्डी चौधरी प्र.अ. ने की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम योजना में रा.उ.प्रा.वि. सतनामियों की ढाणी महादेव नगर में महिपाल सिंह राठौड़ पीईईओ खवासपुरा, सरपंच मोनिका महेंद्र सतनामी, ग्राम विकास अधिकारी धर्माराम गहलोत, प्र.अ. गुड्डी चौधरी एवं समस्त स्टाफ, भामाशाह हीराराम, जवरीलाल साद, जगदीश राम, रामपाल, भींयाराम,पारसराम ,रुपाराम, विजयपाल, समाजसेवी नरपतसिंह सतनामी, बाबुलाल जाखड़ ने वृक्षारोपण करकेध योजना की शुरुआत की। महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार वृक्षारोपण योजना में ग्राम पंचायत व विद्यालय परिसर का पूरा सहयोग से ही कार्य पूर्ण होगा विद्यालय परिसर में जब भी ग्राम पंचायत की तरफ से सहयोग की मांग की जाती है जब ग्राम पंचायत सरपंच मोनिका महेंद्र सतनामी द्वारा हमेशा से ही सहयोग रहा है आगे भी या आशा है कि सरकार की योजना में सहयोग करके हजारों की तादाद में वृक्षारोपण किया जाएगा। ग्राम पंचायत के सरपंच मोनिका महेंद्र सतनामी द्वारा सहयोग को लेकर पूरा आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत की तरफ से हर जगह वृक्षारोपण में सहयोग किया जाएगा। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि व भामाशाह का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक किशनाराम देवड़ा ने किया।
