Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित/आंशिक रद्द/रीशड्यूल रहेगी

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

जोधपुर, 12 जुलाई। रेलवे द्वारा गांधीनगर जयपुर-जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को रद्द।
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 22.07.24 को रद्द।
3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 22.07.24 को रद्द।
4. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ- जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को रद्द।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 21.07.24 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 20.07.24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 20.07.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

आंशिक रद्द रेलेसवाएं

1. गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 21.07.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.07.24 को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]