राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
क्रिया भवन में साधु साध्विवृंद का चातुर्मास मंगल प्रवेश 14 जुलाई को होगा। तपागच्छ संघ की ओर से सभी को आमंत्रण दिया गया है। सरदारपुरा स्थित श्रावक प्रवीण तातेड़ निवास स्थान से विशाल शोभायात्रा क्रिया भवन तक निकाली जाएगी। सरदारपुरा सुहाग ज्वैलर्स के सामने श्रावक प्रवीण कुमार तातेड़ निवास स्थान से बाजै गाजै से नगर स्थित तपागच्छसंघ क्रिया भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश करेगें।
तपागच्छ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि जैनाचार्य रामचन्द्रसूरीश्वर महाराज समुदाय के आचार्य तपोरत्नसूरीश्वर महाराज के शिष्यरत्नों एवं साध्विवृंदो आदि ठाणा व श्रावक श्राविकाओं तथा कई आराधक भक्तों के साथ सरदारपुरा सुहाग ज्वैलर्स के सामने श्रावक प्रवीण कुमार तातेड परिवार निवास स्थान से प्रातः 8 बजे से बाजै गाजै के साथ शौभायात्रा नगर स्थित तपागच्छसंघ क्रिया भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश करेगें। क्रिया भवन चातुर्मास मंगल प्रवेश पर साधु साध्वियों का सामैया के साथ सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया जाएगा। तपागच्छसंघ सहित कई सदस्यगणो व युवा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए ऐसे ऐतिहासिक आध्यातत्मिक चातुर्मास में सभी को अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। सचिव उम्मेदराज रांका, सरोज रिकबराज बोहरा ने बताया कि चातुर्मास दौरान साधु साध्वी, श्रावक श्राविका आदि कई आराधक भक्तों के समावेश से धार्मिक आराधना साधना का एक नया ऐतिहासिक चातुर्मास होगा।
