राखी पुरोहित. जोधपुर
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को मुख्य शाखा जोधपुर द्वारा एनीमिया मुक्त भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगातार तीसरे दिन पुष्टिकर पुरोहित सूरज राज रूपा देवी स्मृति महाविद्यालय सिवांची गेट जोधपुर में 140 छात्राओं व शिक्षिकाओं की रक्त की जांच परीक्षण कर हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप बताया गया। साथ में चना व गुड़ के पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला ने बालिकाओं को एनीमिक रोग के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि अपने दैनिक जीवन में उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे एनीमिया रोग नहीं हो सके । लगभग 20 छात्राएं एनीमिक पाई गई । इन सभी छात्राओं को नियमित रूप से दवाई लेने की हिदायत दी गई। लैब टेक्नीशियन गौरव गुप्ता व निखिल ने रक्त जांच में सेवा दी। तीसरे दिन तक 358 बालिकाओं की जांच की गई है। इस अवसर पर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छवाह, सह सचिव मदन गोपाल व्यास, महेश कुमार पुरोहित व भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष हरि माहेश्वरी ने सेवाए दी। स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर व्यास ने परिषद का आभार प्रकट किया। महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉक्टर ममता पंवार, डॉक्टर पूजा राजपुरोहित,डॉक्टर समता चौहान,डॉक्टर आभा पुरोहित, आरती, व प्रीति ने रक्त जांच शिविर में सहयोग दिया।
