राखी पुरोहित. जोधपुर
चौहाबो तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में चालिहा उत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को पांच बजे प्रभात फेरी निकाली गई। रथ में सवार साईं झूलेलाल की तस्वीर सजाई गई। जयकारों के साथ पहली पुलिया क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। झूलेलाल महल में प्रतिदिन शाम को 5:30 बजे से 8 बजे तक भक्ति संध्या होगी।
