Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आईबीएफ : शिक्षा, चिकित्सा, सामूहिक विवाह आदि मुद्दों पर कार्य किया जाएगा

Share This Post

डॉ. स्वाति शर्मा जोधपुर और कमल पुरोहित जयपुर संभाग के अध्यक्ष नियुक्त

शिव वर्मा. जोधपुर

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने संगठन का विस्तार शुरू किया है। इस संबंध में फेडरेशन की आवश्यक बैठक में सामूहिक रूप से समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख सक्रिय ब्राह्मण संगठन अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबीएफ) की आवश्यक बैठक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित कर संगठन के विस्तार करने के साथ नियुक्तियों का दौर एक बार फिर शुरू किया गया है तथा समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर समाज को और संगठित करने का संकल्प लिया गया है।
फेडरेशन के प्रदेश युवाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान के विभिन्न संभाग मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर कार्यकारियों के विस्तार के अलावा विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी के चलते प्रोफेसर डॉ स्वाति शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की जोधपुर संभाग की महिला अध्यक्ष के रूप में और युवा समाजसेवी कमल पुरोहित को जयपुर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दोनों नियुक्त किए गए अध्यक्षों को निर्धारित समय में संभाग स्तर की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए जाने के साथ संभाग में आने वाले जिलों में भी कार्यकारिणी के गठन और विस्तार के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि, बैठक में जिस तरह सुझाव सामने आए हैं उसके अनुरूप राजस्थान के हर जिले और संभाग स्तर पर संगठन की मजबूती के साथ समाज हित में आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ सदस्यता अभियान,शिक्षा, चिकित्सा,पर्यावरण संरक्षण के तहत सघन वृक्षारोपण, रोजगार, सामूहिक विवाह,वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन मंडल स्थापित करना,रोजगार और हेल्प डेस्क स्थापित करना,आपस में समाज बंधुओं से कनेक्टिविटी बढ़ाना, बैंकिंग क्लासेज लगाना,सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण,खेलकूद प्रतियोगिता, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, रक्तदान शिविर का आयोजन करना, नैतिक शिक्षा संस्कार के अलावा वैदिक पद्धति के शिविर लगाना, संगीत और कला संस्कृति के शिविर लगाना, स्वास्थ्य जांच संबंधित शिविर लगाना और आई बीएफ की डायरेक्टरी तैयार करने जैसे निर्णय लिए गए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजेश सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग स्वामी महिला जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय, जिला महामंत्री गौरव निम्बावत, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य के अलावा लाल बून्द जिंदगी रक्षक संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़,रामचंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट कौशल गौतम,सोहन सिंह राजपुरोहित बड़ली, डॉ स्वाति शर्मा, कमल पुरोहित, संतोष राजपुरोहित, डिंपल गौड़, सुलोचना गौड़, रश्मि शर्मा,शुभा अवस्थी, डॉ गीता व्यास एवं और यश त्रिपाठी एडवोकेट आदि बैठक में शामिल हुए और अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझावों से अवगत कराया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]