पंकज जांगिड़. जोधपुर
मंडोर, नयापुरा स्थित पेसेफिक गार्डन में केवली भगवंत सतगुरु नारायण महाराज के प्रथम महापरिनिर्वाण के उपलक्ष्य में 21-23 जुलाई को तीन दिवसीय केवल्य महोत्सव एवं गुरु पूर्णिमा पर्व संत समागम के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। जिसके बैनर का महंत रामनिवास महाराज, महंत रामप्रसाद महाराज, महंत राजेंद्र दास, संत केशव दास, डॉ. नीलगिरी, श्यामलाल, अमराराम, नरेश टाक, नलिनी सिंह चौधरी, मंजू टाक, सत्यनारायण दाधिच की मेजबानी में विमोचन किया गया।
