अभिषेक सैन. जोधपुर
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर एवं क्षौरकार संस्था जोधपुर द्वारा सैन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज व झोपड़ी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल महाराज के सानिध्य में भव्य रक्तदान शिविर एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन चंपा माता गार्डन 80 फीट रोड माता का थान जोधपुर में हुआ।
इस अवसर पर महिला व पुरूषों ने रक्तदान शिविर में 190 लोगों ने रक्तदान किया एवं 250 प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान किया गया। सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि आप जो ब्लड डोनेशन कर रहे हैं और जो ब्लड जरूरतमंद व्यक्तियों को चढ़ाया जाता है उस समय कोई जाति- धर्म नहीं देखा जाता है। सिर्फ उसका उद्देश्य मानव सेवा का रहता है जरूरतमंदों को ब्लड डोनेशन करना इसमें किसी व्यक्ति को भेदभाव न होकर मानव सेवा है रक्तदान शिविर में रक्तदातों को शील्ड, प्रमाण पत्र, राम मंदिर प्रतिमा देकर सम्मान किया गया है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेमचंद सेन तापू किशन फौजी ने बताया कि इस अवसर पर ,रामसा वीरा, शिवकुमार भाटी ,जगदीश जी भाटी, हीरालाल घेवड़ा, मुन्नालाल सांखला, कंचन सेन पुष्कर मदन भास्कर , देवीलाल जी भाटी दाऊलाल शिव लाल सर नेमिचंद महाबार महेंद्र मणाई, भारत बागड़ी, गौरव बागड़ी, मूलाराम टांक ,जेठाराम ,जसवंत भाडु हीरालाल, सूरज सेन, मोतीलाल, दिनेश चौहान शेखासर ,कंवर परिहार बेलवा बांकाराम भोमाराम,नरेंद्र, लक्ष्मण टांक ,प्रहलाद राम, नयन चौहान, भवानी शंकर, कैलाश गहलोत, अभिषेक सैन राकेश रामड़ावास ,गणपत खिंची आदि गणमान्य नागरिक को के साथ सैकड़ो स्वजाति बंधु उपस्थित थे ।
