राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 25.11.24 से एवं हिसार से दिनांक 26.11.24 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है।
स्टेशन पुनर्विकास कार्य के विस्तार के कारण रेल यातायात प्रभावित
जोधपुर। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 व 7 (प्लेटफार्म नं. 4 व 5) पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 08.08.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रगयाराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।
नोटः परिवर्तित मार्ग पर उपरोक्त रेलसेवा यात्रियों की सुविधा हेतु आगराकैंट एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
