-भगत की कोठी से न्यू तिनसुखिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 से
-यात्री सुविधा के लिए चार ट्रिप चलेगी ट्रेन
-लोकल टिकट धारकों के लिए होंगे आठ डिब्बे
राखी पुरोहित. जोधपुर
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के यात्रियों को असम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। ट्रेन भगत की कोठी से शुक्रवार को चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ट्रेन 05920, भगत की कोठी- न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 26 जुलाई से 16 अगस्त तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को भगत की कोठी से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर सोमवार को अल सुबह 4 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 05919, न्यू तिनसुकिया-भगत की कोठी वीकली न्यू तिनसुकिया से 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 7.15 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
होंगे इतने कोच और ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन में 2 थर्ड एसी,11 स्लीपर,8 जनरल व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 कोच होंगे।ट्रेन का आवागमन में मेड़ता रोड,नागौर,नोखा,बीकानेर,लालगढ़,लूणकरणसर,महाजन,सूरतगढ़,पीलीबंगा,हनुमानगढ़,संगरिया,मंडी डबवाली,बठिंडा,मौड,मनसा,बुढलाढा,बरेटा,जाखल,टोहाना,जींद,रोहतक,बहादुरगढ़,शकूरबस्ती,दिल्ली किशनगंज,दिल्ली,गाजियाबाद,हापुड़,मुरादाबाद,बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई,लखनऊ,बाराबंकी,गोंडा, बस्ती,गोरखपुर,देवरिया सदर,सिवान,छपरा,सोनपुर,हाजीपुर,बरौनी,बेगूसराय,खगड़िया, नवगछिया,कटिहार,आजमगढ़ रोड,बारसोई,किशनगंज, आलुआबाड़ी रोड,,न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार,न्यू अलीपुरद्वार, फ़क़ीराग्राम,न्यू बोंगाईगांव, बरपेटा रोड,रंगिया,कामाख्या,गुवाहाटी,जगी रोड,चपरमुख,होजाई, लमडिंग,दीफू,दीमापुर,फरकाटिंग,मारियानी जंक्शन और शिमलगुड़ी जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेफिक ब्लॉक कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित, रेल सेवाएं मार्ग परिवर्तित होगी
जोधपुर। मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर दौंड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 29.07.24 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-बल्लारि-हुबली-मिरज -पुणे होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16508, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 30.07.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-मिरज-हुबली होकर संचालित होगी।
