राखी पुरोहित. जोधपुर
कांग्रेस नेता पुखराज प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट ने फिर यह बता दिया है कि यह सरकार पूंजीपतियों की है, आमजन का केवल शोषण करती हैं। यह बजट आमजन का नहीं, मोदी सरकार को बचाने का बजट है। पिछले दस साल में जो अन्याय इस देश के मध्यमवर्ग और गरीब के साथ हुआ है, उसे पुनः दोहराया जा रहा है। यह अर्थहीन, भ्रामक और दीर्घकालिक दृष्टि के अभाव वाला बजट है।
जालोर के लोगों को भी इस बजट से बड़ी आस थी मगर जालोर फिर से खाली हाथ रहा। रोहट से सांचौर तक राष्ट्रीय राजमार्ग, माही नदी के पानी का मुद्दा हो, रेल सुविधाओं में विस्तार की बात सब धरी की धरी रह गई।
◆ इस बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद देश के अन्नदाताओं को थी लेकिन फसलों के MSP को नहीं बढ़ाया गया।
◆ देश के युवाओं की नौकरियां पाने की आस भी अधूरी रह गयी।
◆ अग्निवीर योजना को ख़त्म करके सेना में पुरानी भर्ती को बहाल नहीं किया गया। युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं ही की गई।
◆ देश में महंगाई आसमान पर है। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर टैक्स कम नहीं किया गया।
◆ कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी है।
◆ दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंखको के लिए किसी भी बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई।
◆ ट्रेनों से लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया।
बजट में केवल एनडीए सरकार को बचाए रखने की प्लानिंग की गई है, मोदी सरकार ने बजट में आंध्रप्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ और बिहार के लिए 41 हजार करोड़ की बजट का ऐलान किया है। आखिर राजस्थान ने क्या बिगाड़ा है ?
