बोरुंदा देथा के पैतृक निवास पर चल रही शोक सभा में शामिल हुए डूडी
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
करीब 30 वर्ष तक सरपंच रहे पद्मश्री चंडीदान देथा के निधन को लेकर उनके निवासी स्थान पर चल रही शोक सभा में पूर्व राजस्व मंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ने पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण डूडी ने कहा कि पद्मश्री चंडीदान देथा ने बोरुंदा का चौमुखी विकास किया वह दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे उन्होंने चंडीगढ़ की तर्ज पर बोरुंदा को बसाया तथा करीब 70 के दशक में बड़ी व चौड़ी सड़कें, रिंग रोड, कृषि गोदाम, सुव्यवस्थित बाजार, गांव से बाहर बस स्टैंड व बिजली तथा शिक्षा के लिए विद्यालय सहित कई विकास के कार्य किए जिनके चलते उनको आज भी अग्रणी सरपंच के रुप में याद किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना भी दी। शोक सभा में गोविंददान देथा, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान, महेंद्र देथा, भंवरदान, प्रकाश देथा, प्रियवृत देथा, भीमदान, दिलीपसिंह, किसनदान, दिनेशदान, नरपतसिंह, विवेक देथा, चेनाराम बडियार, रामदेव भंवरिया, रामसिंह मेहरु, बक्साराम कच्छावा, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, दुर्गाराम सुथार, नंदकिशोर टाक, शैतानसिंह सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
