पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्रावण मास के चलते रातानाडा, ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर समिति सदस्यों एवं शिव भक्तों की ओर से 10 अगस्त, शनिवार को दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक हरित श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके बैनर का आज विमोचन किया गया।
महंत श्रीधरगिरी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को हरित पुष्पों, आकर्षक रोशनी व फूलमण्डली से सजाया जाएगा एवं शिव परिवार सहित देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति सदस्य शशिलता शर्मा, शशिकांत तिवाड़ी, मंजू डागा, मंजू प्रजापति, प्रियंका बोराणा आदि को आयोजन की व्यवस्था सौंपी गई है।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मंदिर में शिव भक्त भगवान शिव की आराधना करते हुए नजर आए। संत गंगागिरी महाराज, पं. शिवसागर शास्त्री व पं. सौरभ त्रिपाठी द्वारा मंदिर में रोजाना विधिविधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रावण मास में विशेष रुद्राभिषेक करवाया जा रहा हैं।
