पंकज जांगिड़. जोधपुर
माताजी भक्ति सागर ग्रूप के लगभग दो सौ से अधिक दानदाताओं द्वारा 151 जरुरतमंद कन्याओं को विवाह से पूर्व शगुन रुपी दिए जाने वाले घरेलू व जरूरतमंद सामान के लक्ष्य के तहत आज 6 कन्याओं को शगुन भेंट किया गया। ग्रूप की कलावती-सुमन मानधना के खेमें का कुआं स्थित निवास पर पधारे वृंदावन के अनंत बाबा की ओर से दो कन्याओं को शगुन भेंट कर आशीर्वाद दिया गया।
ग्रुप के प्रमुख संरक्षक प्रेम-संतोष राठी ने बताया कि अब तक 141 कन्याओं को शगुन भेंट किया जा चुका है। नेहरू पार्क, गणगौर गार्डन के पास स्थित मंजू-राजकुमार झंवर के निवास राम भवन में आयोजित शगुन कार्यक्रम के तहत कन्याओं का तिलक लगाकर व चुनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं हल्दी व मेहंदी की रस्म निभाते हुए लाडकोड के साथ महिलाओं ने मंगल गीत गाए और नृत्य किया।
इस कार्यक्रम में ग्रुप की प्रधान संरक्षक गीता माछर, ग्रुप की अध्यक्ष मीना परिहार, सचिव इंद्रा सोनी, प्रधान कार्यकर्ता गोपी धूत, ललिता वर्मा, निर्मल राठी, प्रचार मंत्री पंकज जांगिड़ सहित तारा गहलोत, शांता शर्मा, किरण फोफलिया, सुमन राठी, वीणा सैन, मधु गांधी, मिनाक्षी गौड़, रेणु भारद्वाज, निशा पुंगलिया, आंकाशा माथुर, कुसुम राठी, उषा बंग, प्रेरणा मंत्री, मंजू केला, सरिता भंडारी, सुधा भुतड़ा, मनीता लोढ़ा, शारदा टाक, कुसुम शारडा, डॉ. गंगा लिंबा, अनुराधा बुग, शांता, रीना, बंटी बुग, सोनिया जांगिड़, सरला सोनी, मुन्नी भाटी, मधु भंडारी, लीला दीवान आदि का सहयोग रहा।
