शिव वर्मा. जोधपुर
एक वीडियो सारी कहानी कह जाता है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है। यह वीडियो है जोधपुर-जयपुर हाइवे का। जोधपुर में बारिश का सिलिसला सोमवार को भी दिन भर जारी रहा और इससे जोधपुर-जयपुर हाइवे पर जनजीवन ठहर गया। सारण नगर, गणेश होटल, बनाड़ रोड, रमजान जी का हत्था का हाल बुरा है। घरों में पानी घुस गया है। दुकानों में पानी घुस गया है। तेज बरसात से यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ समंदर सा पानी घुस गया है। बसें, टैक्सियां और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। बारिश से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हुई। इस बीच खबर है कि जोधपुर में बारिश से दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने की दहशत से मौत हो गई। हालांकि जोधपुर में हालात काबू में है। यदि बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो प्रशासन के लिए आने वाला समय चुनौती भरा हो सकता है।
