शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के चुनाव पावटा लाल मैदान स्थित आर्य समाज भवन में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नरेश कच्छवाह ने बताया कि 5 पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष हेतु नामांकन प्राप्त हुए । अध्यक्ष पद हेतु मुकेश कच्छवाहा, सहसचिव ताराचंद परिहार, कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी के ही नामांकन प्राप्त हुए। उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया। जबकि उपाध्यक्ष और सचिव हेतु मतदान करवाया गया, जिसमे 324 सदस्यों ने मतदान किया। उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन सिंह को 160, सचिव हेतु प्रवीण शर्मा को 186 मत प्राप्त हुए, उन्हें निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी नरेश कच्छवाहा ने निर्वाचित नए पदाधिकारियों को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए।