शिव वर्मा. जोधपुर
हरियाली अमावस्या व मित्रता दिवस के शुभ दिवस पर जियो और जीने दो संस्था के संस्थापक महावीर कांकरिया अध्यक्ष सुशीला कांकरिया संयोजक पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा प्रदीप शर्मा सन्तु सिंह मेडतिया शिव लाल वर्मा वेदांत राघव पारख के सहयोग से नारी निकेतन, मंडोर की अधीक्षक रेखा शेखावत के निर्देश व सानिध्य मे महावृक्षारोपन कार्यक्रम एक पेड मां के नाम के तहत 71 फलदार पौधे लगाए गए।
संयोजक एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया की हमारी संस्था वृक्षारोपण के साथ साथ निरंतर आमजन हेतु प्याऊ ठंडे पानी की मशीन, गऊ सेवा हेतु घर धर स्कूल संस्थानों से रोटियां इकट्ठा करने हेतु बेटरीयुक्त टेक्सी वाहन चारे का ठाव छाया हेतु छपरा पीने के पानी की कुंडिया हरा चारा सब्ज़ियां फल व पशु पक्षी जीव जंतुओ हेतु चुग्गा दाना शीलत जल पानी के परिण्डे महिलाओ को स्वालम्भ आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केम्प सिलाई कुशल प्रशिक्षक लगाकर मशीनें भेज कर कार्य सीखलाती आ रही है। साथ ही अन्य परोपकार के व सामाजिक कार्य भी करते आ रहे हैं। महावीर कांकरिया ने बताया की संस्था सिर्फ मूल मंत्र उद्देश जियो और जीने दो पर ही अपनी सेवाएं देती है। इस मौके पर नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा शेखावत ने वृक्षारोपन कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अथितियों व स्टाफ का आभार प्रकट कर धन्यबाद दिया।
