शिव वर्मा. जोधपुर
लॉयन्स क्लब जोधपुर मेहरानगढ़ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण अधिकारी डॉ. डीएस चौधरी और पूर्व प्रातपाल सुरेश गोयल के सानिध्य में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती साधना मोहनोत ने बताया कि इस साल के कार्यक्रमों में महिला व बच्चों के सशक्तिकरण, उत्थान के लिए चिकित्सा क्षेत्र में व शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा।
निवर्तमान अध्यक्ष नवीन कुमारी सोनी ने मेहमानों का स्वागत किया और पिछले कार्यक्रम का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि नई गठित टीम ज्यादा उत्साह से कार्य करेगी और अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाते हुए सेवा कार्यों को सर्वोपरि रखेगी। गौरतलब है कि सेवाभावी साधना मोहनोत अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा का काम करती रहती है। उन्होंने बालिकाओं के उत्थान व आत्मनिर्भरता के लिए राजकीय गणेशीलाल चिल्का स्कूल में साधना सिलाई केन्द्र चालू करवा दिया है।
समारोह में लीला संचेती, शीलाजी जोशी, नवीनकुमारी सोनी, सुलेखा भंसाली, डॉ. बबीता गुर्जर, मौसमी तातेड़, कांता कानूंगा, अंजु सेठिया, पुष्पा सालेचा, विजयलक्ष्मी नाथ आदि उपस्थित थे।
