अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
जोधपुर जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में श्री श्री 1008 सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में आज सावन के तीसरे सोमवार के अवसर भगवान शंकर का अभिषेक कर प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की गई ।
सैनाचार्य जी के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि पूरे सावन माह मे मंदिर परिसर में स्थित महादेव जी के मंदिर पर विद्वान पंडित अंबालाल जी और राम प्रकाश जी त्रिपाठी के सानिध्य में भगवान शंकर का अभिषेक किया जा रहासावन के तीसरे सोमवार के अवसर है
आज तीसरे सोमवार को भगवान शंकर का विशेष पूजा और हवन प्राकृतिक श्रृंगार आदि किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश बुगालिया पुनीत अग्रवाल जसवंत सिंह इंदा श्याम बाबू नरेंद्र पवार रमेश त्रिपाठी मनोहर सिंह गौरव बागड़ी सहित श्रद्धालु उपस्थित थे ।
