शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री ने किया वृक्षारोपण, आमजन से की अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील
शिव वर्मा. जोधपुर
शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार के आव्हान पर प्रदेश को हराभरा एवं खुशाल बनाने के लिए प्रदेशभर में हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘ हरियालो राजस्थान’ एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहत स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ रहे तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर ही नियंत्रित कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर बुधवार को जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” जिला स्तरीय वन महोत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही, संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने कहा कि इस पृथ्वी को बचना है हम सबको वृक्षारोपण कर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी होगी। आज हरियाली तीज के अवसर पर हम सबको एक संकल्प लेना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर इस धरती मां का हरियाली रूपी आभूषणों से सुसज्जित करना है।
दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, आव्हान को साकार करते हम सबको मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम को सफल बनाना है। प्राचीन काल से पर्यावरण का महत्व रहा है। वेद और पुराण में इनका वर्णन मिलता है उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में पेड़ को देव तुल्य माना गया है। हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना है की हमने जो वृक्ष लगाए है, उनकी जिम्मेदारी भी हमें लेनी है। साथ ही, उनकी हम रक्षा करेंगे यह संकल्प लेना है। आज हरियाली तीज पर बारिश होना इस बात का शुभ संकेत है कि प्रकृति भी हम पर मेहरबान है।
श्री दिलावर ने कहा जोधपुर का खेजडली गांव जोकि पर्यावरण संरक्षण अर्थात वृक्ष की रक्षा के लिए जाना जाता है। इस गांव के लगभग 363 लोगो के साथ मां अमृता देवी ने वृक्षों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि जब जब धरती अथवा देश पर संकट आता है तो हम राजस्थानी पीछे नही रहते है, अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते है। साथ ही, उन्होंने कहा कि आज हम लगभाग 21 लाख पौधें लगा कर इस संकल्प को पूरा करेंगे। साथ ही, जो भी पोधा लगे, वे सब पेड़ बने यह मेरा विश्वास है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री बी एल मेहरा, पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ और मुख्य वन संरक्षक श्री आर. के. जैन ने संबोधित करते हुए पर्यावरण प्रेम एवं संरक्षण का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि पौधों की जियोटैगिंग के लिए एक एप बनया गया है। एप पर पौधे लगाने के बाद सभी पौधों की फोटो जियोटैगिंग के साथ अपलोड करनी होगी। इस एप से सभी पौधों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही, वृक्ष प्रेमियों को एप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्री दिनेश कुमार, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, आयुक्त जेडीए श्री उत्साह चौधरी, आयुक्त नगर निगम दक्षिण डॉ. टी. शुभमंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार, ब्रांड एंबेसडर श्री निर्मल गहलोत, उप वन संरक्षक श्री मोहित गुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।