Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 1:00 pm

Wednesday, October 30, 2024, 1:00 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

विकास कार्य तेजी से होंगे : विधायक

Share This Post

जोशी फार्म के पास विधायक ने पौधरोपण किया

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि विकास कार्य और तेजी से होंगे उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास की गंगा बहेगी विकास कार्यों में धन की कमी कभी भी आड़े नहीं आएगी। विधायक गर्ग शुक्रवार को जोशी फार्म के पास सीसी सड़क के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक पेड़ मां के नाम पर लगाने के आह्वान पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक करोड़ पौधे लगाने का आह्वान किया लेकिन तीन दिन के अभियान में 2 करोड़ 55 लाख पौधे लगाए गए। यह एक तरह का रिकॉर्ड है।

वही पौधे लगाने के साथ-साथ सार संभाल का जिम्मा जरूर लें। विधायक गर्ग महावीर लाइम इंडस्ट्रीज जोशी फार्म पर पांच छायादार पौधे लगाकर टी गार्ड लगाते हुए इस इकाई के महावीरसिंह, सुरेंद्रसिंह मेड़तिया, पदमसिंह मेड़तिया को सार संभाल का जिम्मा सौंपा। इस दौरान प्रधान सोनिया चौधरी, सरपंच संतोष दाधीच, उप प्रधान प्रेमा गहलोत, पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य कमला भंवरिया, भगवतसिंह राठोड़, जबरसिंह, भीखसिंह मेड़तिया, हरियाढाणा के पूर्व सरपंच रणवीर सिंह, दुर्गाराम सुथार, रामदेव भंवरिया, भेराराम जोशी, छैलसिंह मेड़तिया, चेनाराम बडियार, डीसी आर्य, ओमप्रकाश भंवरिया, अशोक कुमार गहलोत, पुकदान चारण, नंदकिशोर गर्ग, बक्साराम कच्छावा, यशराज, पुखराज चिपड़ा, मेघसिंह नरुका, मानवेन्द्र सिंह, छोटूलाल दाधीच, महेश शर्मा, गजेन्द्र सिंह, अर्जुन भंवरिया, भैरुसिंह व अमराराम भंवरिया तथा कालुसिंह सहित कई उद्यमी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment