Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 11:33 am

Saturday, April 19, 2025, 11:33 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एमडीएमएच : कैश काउंटर पर कतारें…ठेकाकर्मी गायब, प्रशासनिक खंड में कार्मिक नहीं, आरएमओ भी चैंबर से नदारद, अस्पताल में अव्यवस्थाएं

Share This Post

सज्जनसिंह. जोधपुर

मथुरादास माथुर अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी है। यहां कोई ध्यान देने वाला नहीं है। इन दिनों बारिश के बाद मौसमी बीमारियां बढ़ गई है और मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में अस्पताल में कैश काउंटर के बाहर लोगों की कतारें लग रही है और ठेकाकर्मी गप्पे मारने में व्यस्त है या फिर गायब हो जाते हैं। इधर कतार में खड़े-खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं और कई बार कतार में खड़े लोगों में झगड़ा तक हो जाता है। कोई कंट्रोल करने वाला नहीं है।

मथुरादास माथुर अस्पताल में राइजिंग भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट ने तीन दिन नजर रखी। तीनों दिन ऐसे ही हालात रहे। सुबह 11 से 12 बजे के बीच जब लोगों की भारी भीड़ रहती है, कैश काउंटर पर अव्यवस्थाएं हावी हो जाती है। कतारों में खड़े लोग परेशान होकर शिकायत करने जाते हैं, मगर कहीं सुनवाई नहीं होती। इधर प्रशासनिक खंड में भी कार्मिक नहीं टिकते हैं।

यही नहीं आरएमओ का कक्ष भी सूना नजर आ रहा है। आरएमओ भी अपने रूम में नजर नहीं आते हैं। इस फोटो जर्नलिस्ट ने जब आरएमओ के बारे में पता किया तो कोई जवाब देने वाला नहीं था। काफी इंतजार करने के बाद भी आरएमओ अपने रूम में नहीं आए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]