राखी पुरोहित. जोधपुर
संत शिरोमणि साईं आसनलाल की पुण्य तिथि आज मनाई जाएगी। सिंधी समाज की ओर से झूलेलाल महल में चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को इष्टदेव भगवान झूलेलाल के 24वें वंशज साईं आसनलाल की पुण्य तिथि आज शाम को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। पूर्व संध्या पर बहिराना साहिब मनाया गया। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी, झूलेलाल युवा मंडल अध्यक्ष राजू मंगानी, महासचिव संजय रामनानी, संयोजक पंकज नारवानी, चेतन गागानी के नेतृत्व में चल रहे इस आयोजन में अमर कथा ग्रंथ साहिब का वाचन किया जाएगा। संत की जीवनी पर भजन कीर्तन होंगे। जलीय जीवों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा एकत्रित अन्न का विसर्जन गुलाब सागर जलाशय में रात्रि को किया जाएगा।