बिलाड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय का शुभारंभ
तिरंगा रैली का शुभारंभ किया सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह संबोधित किया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जीवन में कितनी भी कठिनाई आएं लेकिन हमेशा यातायात के नियमों, प्रकृति व संस्कृति तथा सभ्यता के साथ चलते रहना चाहिए सफलता लगातार चलने वालों को ही सफलता मिलती है। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को बिलाड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में सभी वर्गों का विकास बिना भेदभाव से होगा। भाजपा गरीब, युवा व किसानों की पार्टी है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें सभी वर्ग को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास करेगी।
डॉ बैरवा ने कहा कि उप परिवहन कार्यालय खुलने से बिलाड़ा क्षेत्र के लोगों को परिवहन संबंधी कई सुविधाएं यहीं पर प्राप्त हो जाएगी। समारोह से पहले तिरंगा रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिलाड़ा में ही आयोजित सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह में डॉक्टर बेरवा ने हिस्सा लेते हुए कई प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया। डॉ बैरवा ने विधानसभा में हुई बजट घोषणाओं को एक-एक करके सभी को समय पर पूरा करने का वादा भी किया।
समारोह में बिलाड़ा विधायक द्वारा बिलाड़ा बस स्टैंड, पीपाड़ बस स्टैंड, पीपाड़ गर्ल्स कॉलेज के पुस्तकालय, जसवंत सागर बांध को भरने सहित करीब आधा दर्जन मांगे रखी जिसको सभी मांगों को बैरवा ने पूर्ण करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने विकास कार्य तथा आगे की कार्य योजना के बारें में विस्तार से बताया। विधायक गर्ग ने अपने द्वारा विधानसभा में उठाए गए सभी मुद्दों को भी दोहराते हुए एक-एक करके पूरा करने की भी बात कही। वहीं सांसद पीपी चौधरी पाली ने बिलाड़ा को बर से रेल से जोड़ने सहित क्षेत्र का विकास की बातें कहीं।
पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण डूडी ने भी अपने विचार रखें। बिलाड़ा प्रधान प्रगति कुमारी व बिलाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार ने भी सभी आगंतु मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीमा कविया, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जोधपुर जगदीश प्रसाद बेरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह, गोमाराम उपाधीक्षक बिलाड़ा सहित सहित परिवहन विभाग के बिलाड़ा व पीपाड़ के अधिकारी व कर्मचारी तथा नंदकिशोर गर्ग मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर बोरुंदा से पूर्व भाजपा पीपाड़ देहात मंडल अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश भंवरिया, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, भीखसिंह, नंदकिशोर टाक, शैतान सिंह, रामदेव भंवरिया, रामकिशोर शर्मा व छैलसिंह मेड़तिया सहित कई ग्रामींण बिलाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
