खरपतवार प्रबंधन की दी उपयोगी जानकारी
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कृषि- उद्यान अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र के कई खेतों का निरीक्षण करते हुऐ विभागीय योजनाओं में देय सुविधाएं, फसल में पौधसंरक्षण एवं खरपतवार प्रबंधन को लेकर किसानों को उपयोगी जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने कहा की वर्षा ऋतु में विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण का उपयुक्त समय होता है। फलदार बागवानी खेतीं के लिए पौधरोपण का भी उपयुक्त समय है। फसल एवं फलदार बगीचा में ड्रीप इरींगेशन सिस्टम को स्थापित कर वर्तमान खेतीं का उपलब्ध सिचांई जल का कुशलतम उपयोग किया जा सकता है। खरीफ फसलों और फलदार पौधों में विभिन्न तरह के कीट-रोग के लक्षण एवं निदान के उपाय, खरपतवार प्रबंधन-निराई गुड़ाई, फसलों में कीटनाशक भुरकाव व छिड़़काव में कुछ सावधानियां बरतना, खेतीं में जैविक अवयवों की अधिक प्राथमिकता एवं कृषि-उद्यान विभाग से देय सुविधाऐं इत्यादि पर किसानों से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर कई किसान उपस्थित रहे।
