शिव वर्मा. जोधपुर
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में जोधपुर व पाली संभाग के पीडब्लूडी , महिला एवं बाल विकास एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक बिलाड़ा अर्जुन लाल गर्ग, विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली, विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, सचिव महिला एवं बाल विकास व पंचायती राज विभाग मोहनलाल यादव, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, निदेशक आईसीडीएस ओपी बुनकर, निदेशक पर्यटन डॉ. रश्मि शर्मा सहित संभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
