बधाई देने वालों का तांता लगा
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से आपराधिक मामले में सुनवाई करने के लिए एडवोकेट धन राज वैष्णव को सरकार ने उप राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए है, वैष्णव राजस्थान हाईकोर्ट में आपराधिक मामलों से जुड़े केश देखेंगे, आप पहले से राजस्थान हाईकोर्ट में भारत सरकार की ओर से भी पैरवी कर रहे हे ।
मुलत खाबडा खुर्द से तथा पिछले बीस वर्षों से जोधपुर उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन में आप दो बार निर्वाचित सचिव भी रह चुके हैं।
इस अवसर पर गाँव के लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बधाई दी हे ठाकुर हनुमन्त सिंह ,मरुधर सिंह भाटी , पुर्व उप सरपंच भागीरथ माचरा , तुलछा राम फ़ोजी, सरपंच प्रतिनिधि मोहन मेगवाल नारायण बेनिवाल , प्रकाश जैन, अर्जुन माचरा, कॉपेरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद बेनिवाल भाजपा युवा नेता श्याम गोदारा तथा वैष्णव समाज के घनश्याम वैष्णव, श्रीकृष्ण हिरादेसर , लुणकरण जालोडा , भँवर दास तापु , दुर्गादास तिवरी, लक्ष्मण तिवरी, प्रेम अनवाना, सवाई दास कुडी, राजेन्द्र तनावडा, राजुदास पिपपरली, अमृत दास फ़िंच, सोहनलाल वैष्णव मादलिया, सुरेन्द्र वैष्णव बोरुंदा, पीपाड़ चौखला मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण जालीवाड़ा, बिलाड़ा पट्टी के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कुबावत, सीआई बंशीलाल रामावत, जैतारण पट्टी के कोषाध्यक्ष शिक्षाविद बाबूलाल वैष्णव, कालाऊना के पूर्व सरपंच मोहनदास, बिलाड़ा पट्टी के पूर्व अध्यक्ष गजानंद जैतीवास, पीपाड़ पट्टी अध्यक्ष सत्यनारायण पीपाड़ रोड सहित समाज बंधुओं ने खुशी जताते हुए धनराज वैष्णव को बधाई दी।
