अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
विश्व हिंदू परिषद की महिला विंग दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति द्वारा दो दिवसीय मेहंदी शिविर का शुभारंभ सरदारपुरा रामद्वारा में किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक तरुण सोतवाल ने बताया कि तीज पर्व को देखते हुए दुर्गा वाहिनी द्वारा संचालित मेहंदी शिविर शुरू किया गया जिसमें संगठन की बहनों ने तीज करने वाली महिलाओं को मेहंदी लगाई गई । तीज सुहागिनों का पर्व है और मेहंदी उसकी प्रतीक है जिसमे पवित्रता बनी रहे वो महत्वपूर्ण है । इसलिए दुर्गा वाहिनी महिलाओं को मेहंदी लगा सेवा का कार्य कर रही है । शिविर में मेहंदी आर्टिस्ट पूजा भाटी प्रिया चांदोरा विनीता परिहार पूजा टांक तरूणा भाटी सहित मातृशक्ति की पवन मिश्रा रश्मि चौहान जसवंती ओझा महेंद्र उपाध्याय विक्रम परिहार रोहित चितारा कार्तिक लिम्बा सहित कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं ।
