राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
चौहाबो तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में पूज्य चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को शाम के सत्र में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया । भक्तों ने नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर में रोजाना अमरकथा, भजन कीर्तन हो रहे हैं और प्रभात फेरी निकाली जा रही है। समापन 27 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें भगवान झूलेलाल के 26 वें वंशज संत साईं मनीष लाल आशीर्वाद देंगे।
