पीसीपीएनडी टीम तीन महीनों से जोधपुर में डेरा डाले बैठी थी, डॉक्टर ने 70 हजार रुपए में सौदा तय किया
अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
पीसीपीएनडी टीम ने हिस्ट्रीशीटर घोषित डॉक्टर इम्तियाज को एक बार फिर भ्रूण लिंग परीक्षण मामले में गिरफ्तार किया है। डॉक्टर को दबोचने के लिए टीम ने एक प्रेग्नेंट महिला को पेशेंट बनाकर भेजा था। आरोपी एक किराए के मकान में अपने धंधा चला रहा था। पुलिस ने दबिश देकर डॉक्टर के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने जब आरोपी डॉक्टर से सवाल किया कि उसने कितनी कोख उजाड़ी? उसने कहा कि कोरोना काल के दौरान काम कम था। कुछ ठीक से याद नहीं। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पीसीपीएनडीटी की टीम पिछले 3 दिनों से जोधपुर में डेरा डाले हुए बैठी थी। टीम ने एक डमी पेशेंट को परीक्षण करवाने के लिए इन लोगों के पास भेजा था। जिस पर लिंग परीक्षण करने के लिए 70 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। टीम के साथ आई प्रेग्नेंट महिला ने डॉक्टर इम्तियाज के दलाल प्रेक्षा हॉस्पिटल में कार्यरत ऑपरेशन असिस्टेंट भंवरलाल जांगिड़ के माध्यम से संपर्क किया और डॉक्टर भ्रूण लिंग परीक्षण करने के लिए तैयार हो गया।
