चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में मांगी थी राशि
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जोधपुर इकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुए वचनाराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना बालेसर को परिवादी से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में आरोपी वचनाराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना बालेसर द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जाकर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेंद्र महावर के सुपरविजन में एसीबी की जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापलन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी वचनाराम को परिवादी से 2 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है।
