Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

Saturday, April 19, 2025, 10:08 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘‘रेल मदद’’ एप्प-सहायता/शिकायत के साथ ही साझा करें अपने सुझाव

Share This Post

उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान कर रहा 30 मिनट में

राखी पुरोहित. जोधपुर 

यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सफर के दौरान हर मुश्किल/शिकायत का निदान करने के लिए रेलवे तत्पर है। इस हेतु रेलवे द्वारा ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल/एप्प पर 24X7 रेल यात्रियों की सहायता/शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों का समाधान 30 मिनट में कर समस्त रेलों में तीसरे स्थान पर है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की तरह शिकायत व सुझाव के सभी माध्यमों को ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल व उसके एप में समायोजित कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ‘‘रेल मदद’’ (MADAD- Mobile Application for Desired Assistance During travel) पोर्टल से यात्रियों की शीघ्र मदद कर रहा है। अब यात्री मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर पर ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल या एप्प के माध्यम से रेलवे तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। रेलवे ने हर समस्या के निस्तारण की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। निर्धारित समय में समाधान नहीं हुआ, तो शिकायत उच्च अधिकारी तक पहुंचती जाएगी। जवाबदेही भी तय होती है, साथ ही निस्तारण की सूचना भी शिकायतकर्ता को देते हुए उससे फीडबैक भी मांगा जाता है।

इस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के बारे में निगरानी रेलकर्मी संबंधित विभाग एवं स्टेशन को तुरंत सूचना भेजकर समाधान किया जा रहा है। संबंधित यात्री को फोन पर संपर्क कर समस्या की जानकारी एवं तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की जाती है। सम्मानित संतुष्ट रेल यात्रियों द्वारा रेलवे की इस त्वरित कार्यवाही पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया जाता है।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल मार्ग निर्देशन से ‘‘रेल मदद’’ पोर्टल/एप्प पर 2024 में 01 अप्रैल से 17 अगस्त तक प्राप्त सभी 47139 शिकायतों का तुरंत कार्यवाही कर समाधान कर दिया गया है। इस अवधि में शिकायतों के समाधान की औसत अवधि 30 मिनट रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों के निपटान समय में भारतीय रेलवे स्तर पर तीसरे पायदान पर है। इसी अवधि में यात्रियों के फीडबैक का उत्कृष्ट/संतोषजनक प्रतिशत 80.73% रहा है। महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे में पहले पायदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। महाप्रबन्धक महोदय के दिशा -निर्देषों के पश्चात् सभी विभागों में शिकायतों का निस्तारण तेज हो गया है।
रेल यात्री अथवा ग्राहक इस ऐप्प से अपनी शिकायतें, पूछताछ एवं सहायता आदि का लाभ उठा सकते है। इस ऐप्प के जरिए फ्रेट और पार्सल की शिकायत/जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इस पोर्टल पर रेलवे सम्बन्धित सुझाव को भी स्वीकार किया जाता है, सभी से अनुरोध है की रेलवे की कार्य प्रणाली अथवा यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी क्रम में अपने अमूल्य सुझाव रेलवे के साथ साझा कर सकते हैं। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में रेल मदद पोर्टल व एप्प भी एक सराहनीय कदम है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]