अवैध मादक पदार्थाें के विरूद्व फलोदी पुलिस की कार्यवाही
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
20.15 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट हल्का क्षेत्र में सरहद मोरिया में 21.08.2024 को थानाधिकारी लोहावट मय जाब्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी रहमान खां पुत्र अल्लारख खां जाति मुसलमान निवासी मोरिया के घर से कुल 20.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने व आरोपी रहमानखां को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थाना अधिकारियों को कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, जिसकी पालना में विक्रमसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व शंकरलाल छाबा उप पुलिस अधीक्षक वृत लोहावट के निर्देशन में शिवराज सिंह भाटी थानाधिकारी लोहावट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त आसूचना अधिकारी सदामाराम, कांस्टेबल गोपीकिशन के खास मुखबिर की आसूचना पर दिनांक 21.08.2024 को कार्यवाही करते हुए सरहद मोरिया में आरोपी रहमान खां पुत्र अल्लारख खां जाति मुसलमान निवासी मोरिया थाना लोहावट के घर से अवैध मादक पदार्थ कुल 20.15 ग्राम स्मैक बरामद की जाकर आरोपी रहमान खां को गिरफ्तार किया। आरोपी रहमान खां के खिलाफ थाना लोहावट पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एवं पूछताछ दाउद खां उप निरीक्षक एसएचओ देचू द्वारा की जा रही हैं। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम शिवराज सिंह भाटी सीआई, थानाधिकारी लोहावट, कांस्टेबल इन्द्रराज मीणा, सदामाराम (विशेष भूमिका), गोपीकिशन (विशेष भूमिका), गुड्डी महिला कांस्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हें हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
