राजेश भैरवानी. जोधपुर
सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेंद्र गहलोत ने बताया कि फाउंडेशन सदस्य गीता लाडवानी की सुपुत्री प्रियांशी लाडवानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वात्सल्यपुरम फाउंडेशन प्रतापनगर में अनाथ व निराश्रित बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर व बच्चों के साथ केक काटकर बच्चों को चॉकलेट भेंट कर जन्मदिवस मनाया गया।
फाउंडेशन सदस्य गीता लाडवानी ने आमजन से अपील की है कि आप भी अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ पर इन नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ खुशियां बांटें और अपने जीवन के हर खुशी पल पर गौ सेवा, वानर सेवा, दिव्यांगजन बच्चों छात्रों की सेवा, अनाथ व निराश्रित बच्चों की सेवा, वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा, मंदबुद्धि बच्चों, छात्रों की सेवा व अन्य क्षेत्र में सेवा कार्य करके इनके साथ खुशियां बांटें। फाउंडेशन सदस्य हेमा भाटी द्वारा बच्चों के नास्ते के लिए खारी व बिस्किट भेंट किए गए। इस दौरान अशोक कुमार चितारा, सूरजमल पंवार, चेतना लाडवानी, सूरज लाडवानी, भावना जैन, काम्या, कल्पना लाडवानी, जतिन आदि उपस्थित थे। गहलोत ने इस पुण्य कार्य के लिए दुपट्टा पहनाकर लाडवानी परिवार का आभार प्रकट किया।
