पंकज जांगिड़. जोधपुर
महर्षि नवल भगवान का 241वां जन्मोत्सव 26 अगस्त, सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। प्रवक्ता नीरज भाटी ने बताया कि महर्षि नवल सेवा समिति संजय बी कॉलोनी प्रताप नगर में नवल गुरु गादीपति सुनील महाराज एवं सतगुरु कबीर आश्रम के गादीपति महंत रमेश दास साहेब के कर कमलों द्वारा आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें महंत निर्मल महाराज, महंत कमल दास डागौर, युवाचार्य रवि महाराज, देवनवल पंडित, नीरज घारु, संजयराज भाटी, विकास आर्य, अजय हंस, नवीन जावा एवं समस्त मोहल्लावासी शामिल हुए।
नीरज भाटी ने बताया कि इस अवसर पर महर्षि नवल आश्रम, बाईजी का तालाब से प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा रवाना होकर सोजती गेट, जालोरी गेट, शनिश्चरजी का थान, सरदारपुर तीसरी रोड होती हुई महर्षि नवल भगवान के समाधि स्थल नवल नगर गीता भवन पहुंचेगी। इसके पश्चात सत्संग, भजन, संत समागम, भंडारा और सम्मान समारोह का आयोजन होगा। संध्याआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
