सज्जनसिंह. जोधपुर
ये है विकलांग नागराज पुत्र हंसराज। मां ने मरते समय 3 लाख रुपए राज की बहन को दे दिए थे कि अपने विकलांग भाई का ख्याल रखे और कोई परेशानी हो तो मदद करे। लेकिन बहन ने बताया जाता है रुपए हड़प लिए और भाइयों ने अपने घर से निकाल दिया। इन दिनों नागराज के पैरों में गर्म दूध गिरने से घाव हो गए हैं और एक पैर उसका पहले से ही नकली लगा है। ऐसे में अब उसके भाइयों बाबूलाल, मुरली और मनीष ने भी किनारा कर लिया। पड़ोसी राज को खाना खिला रहे हैं और केयर कर रहे हैं। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी से भी लोगों ने मांग की है कि इस मामले में एक्शन ले।
