Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 11:31 am

Saturday, April 19, 2025, 11:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एक पेड़ मां के नाम अभियान का बीकानेर में छठा दिन

Share This Post

राखी पुरोहित. बीकानेर 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीकानेर में छठे दिन भी पौधे लगाए गए। संयोजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने बताया कि पांच सफल अभियान के बाद आज छठे दिन भी छीपों के कब्रिस्तान, जैन स्कूल के सामने पौधरोपण किया गया ।
आज के अभियान की शुरूआत मुख्य अतिथि हाजी बाबू रशीद छींपा समाज के अध्यक्ष.ने कुरआन की आयत पढ़ कर पेड़ लगाने की शुरुआत कर कहा कि कुरआन व हदीस में पेड़ का ज़िक्र आया है। पेड़ अल्लाह की नेअमत है। अभियान के विशिष्ठ अतिथि  मजीद खोखर, माशूक भाई, दीन मोहम्मद, मौलाना पीर आमीन शाह ने उदबोधन में कहा कि सभी धर्मो के स्ंत, महात्मा, वली औलिया, फकीरों ने तपस्या, अराधना, ज्ञान की सिद्धि पेड़ों के नीचे बैठ कर हासिल की है। इसके अलावा बरकत लीडर, रहमत अली फुटबॉल कोच आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एक पेड़ मां के नाम के संयोजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने बताया कि लोगों ने पेड़ लगाने में जागृति पैदा हुई है। आज कार्यक्रम की अध्यक्षता गनी खान कुचेरे वालाें ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए उपयोगी है। प्राण वायु, प्रकृति का संतुलन रखने, पर्यावरण, पशु पक्षी, मानव जाति को असंख्य जीवनोपयोगी पूंजी है। साहित्यकार मईनुदीन कोहरी ने संचालन करते हुए आह्वान किया कि एक पेड़ भारत के हर नागरिक को लगाने का संकल्प लेना चाहिए ।एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रवक्ता इकरामुद्दीन नागौरी ने कहा लोगों में उत्साह है। नागौरी ने कहा कि आज वृक्षारोपण अभियान में. मोहम्मद याकूब भाटी , बरकत लीडर , मोहम्मद अली भाटी, हबीब भाटी.,इकबाल , खलील भिश्ती, हाजी बिंदू खां. स्कीम, अक्रम , रहमत, हाजी यूनस अली गोरी आदि साक्षी रहे । अतिथियों का आभार आयोजक पूर्व पार्षद दीन मोहम्मद मौलाना ने करते हुए पेड़ के अभियान के लिए सयोंजक व इनकी टीम को बधाई दी ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]