Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 11:31 am

Saturday, April 19, 2025, 11:31 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में की पहली जनसुनवाई, समस्याएं सुनी, आश्वासन दिए

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर यात्रा के दौरान रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने बड़ी संख्या में आए लोगों की परिवेदनाएं सुनीं एवं ज्ञापन लिए और अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुख्यमंत्री आत्मीयता के साथ मिले और उनकी परिवेदनाओं पर शीघ्र कार्यवाही कर राहत पहंुचाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर सर्विस डिलीवरी देने और विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में लगातार जनकल्याण की सोच के साथ फैसले लिए जा रहे हैं। विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ आमजन से जुड़ी सेवाओं को निरंतर सुगम और सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

राज्य सरकार गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो और आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हो।

लोगों ने किया भावभीना स्वागत

जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने इस वर्ष के बजट में जोधपुर जिले के लिए की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही, साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का भावभीना स्वागत किया।

संत महात्मा हमारे जीवन में मार्गदर्शक की निभाते हैं भूमिका : भजनलाल शर्मा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि संत महात्मा हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। हमारी आध्यात्मिक उन्नति में उनका अहम योगदान होता है। वे समाज को संस्कारित बनाने का कार्य करते हैं और संस्कारवान भावी पीढ़ियां देश-प्रदेश का नाम रोशन करती हैं।

शर्मा रविवार को एक दिवसीय जोधपुर यात्रा के दौरान गांधी मैदान में आयोजित ‘जीने की कला’ विशिष्ट प्रवचन माला कार्यक्रम में शामिल हुए और संत ललितप्रभ, संत चन्द्रप्रभ एवं डॉ. मुनि शांतिप्रिय महाराज से प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हजारों साल पुरानी है। संत महात्मा हमारी इस संस्कृति के वाहक हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी आध्यात्मिक रूप से समृद्धता ही हमें दुनिया में एक विशिष्ट पहचान दिलाती है और इसीलिए भारत को ‘विश्वगुरू’ कहा जाता है।

मुख्यमंत्री ने बाद में चांदपोल स्थित रामस्नेही संप्रदाय जूना रामद्वारा पहुंचकर संत श्री अमृतराम जी महाराज का भी आशीर्वाद लिया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई, सांसद मदन राठौड़, विधायक अतुल भंसाली एवं देवेन्द्र जोशी, देवेन्द्र सालेचा उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]