शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर में विगत 20 दिनों में 5 से अधिक नाबालिग व मासूम बच्चियों के साथ हुए पाश्विक कृत्यों से पूरी मानवता शर्मसार तो हुई ही है साथ ही जोधपुर जैसा शांत व सांस्कृतिक शहर भी विश्व में बदनाम हुआ है l
पूर्व राज्यमंत्री और मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने जोधपुर व प्रदेश में लगातार हो रही इन दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार व पुलिस के इक़बाल पर सवाल उठाया है l उन्होंने कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार आई है तब से महिला दुष्कर्म व अपराध की घटनाओं की बेतहासा वृद्धि के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया है l बोराणा ने कहा कि देश में भाजपानीत सरकारें सिर्फ़ बेटी बचाओं के नारे देती है, उनकी सुरक्षा के प्रभावी प्रबंधन करने में पूरी तरह से विफल रही है l जोधपुर व प्रदेश में बढ़ रही इन पाश्विक घटनाओं से समाज में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है तथा बालिकायें घर से बाहर निकलने से डरने लग गई है, जो किसी भी रूप से उचित नहीं है l
बोराणा ने कहा कि सरकार को इन बढ़ते दुष्कृत्यों के कारणो व समाधान पर गंभीरता से मंथन व कार्यवाही करने की ज़रूरत है l उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आपराधिक व अमानवीय प्रवृतियों की जड़े सामाजिक व पारिवारिक असंतोष का भी प्रमुख कारण है, जिसकी ज़िम्मेदार भी सरकारों की अकर्मण्यता व नीतियें ही है l सिर्फ़ क़ानून व दंड से इन समस्याओं का समाधान संभव नहीं है l
