विप्र फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
शिव वर्मा. जयपुर
विप्र फाउंडेशन खैरथल-तिजारा द्वारा जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मेरिट में आए छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में किशनगढ़बास के खैरथल रोड स्थित गजानन्द गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अति. विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, मुख्य वक्ता कैलाश कल्ला मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि उन्नत समाज से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है, समाज उन्नत होगा तो राष्ट्र का विकास होगा। उन्होंने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम का विषय “पृथ्वी पर बढ़ता जल संकट और उपाय” आज की आवश्यकता है, प्राचीन समय में तालाब, कुंड, बावड़ियां एक महत्वपूर्ण स्थान रखती थी। देवनानी ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पुरस्कार वितरण समारोह तक सीमित न रहकर नई पीढ़ी द्वारा जल संरक्षण के बारे में सुझाए गए अच्छे उपाय को सूचीबद्ध कर राज्य सरकार को भेजे जाए ताकि उन उपायों का उपयोग कर जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ ही अपने जन्मदिन और शादी वर्षगांठ सहित अन्य मौकों पर एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने पेड़ लगाने के साथ-साथ ही उसके संरक्षण की बात कही ताकि संरक्षण के अभाव में पेड़ नष्ट ना हो तथा सरकार द्वारा लिया गया संकल्प पूर्ण हो।
इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने भी पृथ्वी पर बढ़ता जल संकट और उपाय पर आयोजित कराई गई। निबंध प्रतियोगिता की सराहना की और समाज द्वारा की जा रही। इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून को शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रदेश भर में करोड़ों पौधे लगाए गए तथा 7 अगस्त को भी हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 2 करोड़ पेड़ लगाकर सरकार ने एक कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाने के साथ उनका संरक्षण करना भी जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में आयोजित कराई गई “पृथ्वी पर बढ़ता जल संकट और उपाय” निबंध प्रतियोगिता में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मेरिट में आए करीब 100 बच्चों को स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता को आयोजित करने में पूरे जिला स्तर पर जिन लोगों का बेहतर सहयोग रहा उनको भी सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।
