शिव वर्मा. जयपुर
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान स्व.देवराज मोची के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
शिक्षा मंत्री खेरादीवाड़ा में स्व.देवराज के घर पहुंचे। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा भी साथ रहे। दिलावर ने दिवंगत छात्र देवराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्कूली छात्रों के विवाद में चाकू के वार से देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
