पंकज जांगिड़. जोधपुर
सारथी यूथ फाउंडेशन की ओर से हर रविवार को रविवार सेवा दीवस के तहत गौ सेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, मनबुद्धि बच्चों की सेवा, वस्त्रदान आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य किए जाते हैं। फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेंद्र गहलोत ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या मे रविवार सेवा दिवस मिशन से जुड़ने की अपील की।
फाउंडेशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. के. पुरोहित व जिला महासचिव लखपत परिहार ने बताया कि आज रविवार सेवा दिवस उदेश्य से शुभ सवेरा वात्सल्यपुरम हाऊसिंग बोर्ड मे अनाथ व निराश्रित बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर, बिस्किट व जुस भेट कर रविवार सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान विजयलक्ष्मी हर्ष, मोना हरवानी, रामनारायण थिरोदा, गीता लाडवानी, मुरली सोनी, ललित अवस्थी, सुनील वैष्णव, कोशल्या रांकावत, ओमप्रकाश वर्मा, गौरव, आदि ने सहभागिता निभाई।
