राखी पुरोहित. जोधपुर
टाइम बैंक ऑफ इंडिया की जोधपुर मासिक बैठक अशोक उद्यान में संपन्न हुई । उद्यान में भ्रमण करने वाले नागरिकों को टाइम बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया तथा उन्हें इसकी सदस्यता के लिये प्रेरित किया । समूह संचालक आशा पाराशर, स्नेहलता कुंभट और भूपेंद्र मंडोली ने सदस्यों का आभार प्रकट किया ।
